जंघई जंक्शन सेकंड साइड एंट्री दिया जाए सेकंड क्लास के कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाए जज सिंह अन्ना
जंघई जंक्शन सेकंड साइड एंट्री दिया जाए सेकंड क्लास के कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाए जज सिंह अन्ना
जंघई जंक्शन पर जज सिंह अन्ना ने सेकंड साइड प्लेटफार्म 5 की तरफ बभनीयावं रोड पर इन आउट एंट्री और ऊपरगामी पैदल पुल ओवरब्रिज की मांग, अन्ना ने रेलवे को सुझाव दिया कि किसानों की एक बीघा जमीन खरीद कर प्लेटफार्म 5 के बाहरी साइड में टिकट बुकिंग घर,यात्री सेड, शौचालय सेकंड साइड में बनाया जाए । जंघई जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 को जोड़ने की मांग की, सेकंड क्लास के कर्मचारियों के रहने का नया आवास बनाया जाए, जिससे कि कर्मचारी जो बाहर किराए का मकान लेकर के रह रहे हैं पुरानी बिल्डिंगों में रह रहे हैं उनको एक नया आवास मिल सके रेलवे द्वारा जो नाला बनाया गया है उस नाले से पानी नहीं खींच रहा है इसलिए नले की समुचित व्यवस्था किया जाए जंघई जंक्शन पर कोई शौचालय नहीं है एक बड़ा सा जन सामुदायिक सुविधा शौचालय बनाया जाए । किसानों का उचित मुआवजा देकर प्लेटफार्म नंबर पांच की साइड में विवाद और हाई कोर्ट का स्टे समाप्त किया जाए ।