January 23, 2026

जौनपुर ज़िले की एकता तिवारी को बेस्ट इंटरनेशन मॉडल के रुप में मुंबई में किया गया सम्मानित

Share

जौनपुर ज़िले की एकता तिवारी को बेस्ट इंटरनेशन मॉडल के रुप में मुंबई में किया गया सम्मानित

दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024का कार्यकर्म सहारा होटल मुंबई में आयोजित हुआ । दादासाहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड में जौनपुर ज़िले की निवासी एकता तिवारी को बेस्ट इंटरनेशन मॉडल एंड एक्ट्रेस आर्टिस्ट ऑफ़ दा ईयर 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
पहले भी एकता तिवारी को अनेकों अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । एकता तिवारी बेहतरीन कार्य कर रहे है । इस अवसर पर परिवार और मित्रों में ख़ुशी का माहोल है । इस मोके पर उनके पति प्रशांत तिवारी, पूजा सैनी, प्रियंका सिंह, आयुष्मान , आयुष राज जी , मनीष सैनी, राहुल वरना एक्टर को बधाईयां दी ।
उक्त कार्यक्रम कि जानकारी उनके कार्यक्रम के सहयोगी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।

About Author