पब्लिक त्रस्त विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त

Share


जौनपुर। जिस प्रकार से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है इस भयंकर गर्मी में विद्युत की कटौती रोस्टर के हिसाब की जाय और उसके अलावा ट्रासफार्मर की शिकायत को त्वरित निस्तारण किया जाय लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों पे विद्युत विभाग के वर्कशॉप जेई फैज अब्बास पानी फेर रहे है। ताजा मामला कुड़वा परियावा का है। उपभोक्ताओं ने बताया कि 26 जुलाई को 25 केवी के ट्रासफार्मर जलने की शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन आज तक उसका निस्तारण नही किया गया जब उपभोक्ता वर्कशॉप के जेई से बात किए तो उन्होंने भगा दिया और कहें कि जब मेरा मन होगा तभी ट्रांसफार्मर लगेगा। उपभोक्ताओं ने विनती किया कि गांव में पानी की बहुत समस्या है लाइट न रहने की वजह से छोटे छोटे बच्चे गर्मी से परेशान है।इस पर उन्होंने कहा मै जिम्मेदार नही हूँ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उपभोक्ताओं ने मांग किया है कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाय और जले ट्रांसफार्मर को जल्दी बदला जाय।

About Author