October 18, 2024

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.रमेश चंद्र तिवारी गुरुजी के जन्मोत्सव में दिखा अध्यात्म और भक्ति का अनोखा संगम

Share

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.रमेश चंद्र तिवारी गुरुजी के जन्मोत्सव में दिखा अध्यात्म और भक्ति का अनोखा संगम

शाहगंज ।प्रख्यात ज्योतिषाचार्य,क्षेत्र के विकास के सूत्रधार ,ग्रामीण स्तर पर क्षेत्र में विकास की आधारशिला रखने वाले,सर्व समाज के चिंतक एवं विचारक,अत्यंत संवेदनशील हृदय के व्यक्तित्व ,भविष्यवक्ता और समस्याओं का समुचित समाधान करने वाले,देवपुंज डॉ.रमेश चंद्र तिवारी ‘गुरुजी’ का जन्मोत्सव देवपुंज गुरुजी एवं गुरुमां प्रतिभा तिवारी की असीम प्रेरणा से मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी के निवास स्थान ऊँचगांव में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दीपक त्रिपाठी की टीम द्वारा उत्कृष्ट एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।लोक गायिका मोहिनी द्विवेदी और दीपक पाठक देव भजन गायक तथा उनके सहयोगियों के कार्यक्रमों को क्षेत्र वासियों ने जमकर सराहा।कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विश्वनाथ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम राज्य मंत्री,सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद ,डॉ संजय सिंह अमेठी के राजा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ,भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, शाहगंज के एसडएम शैलेंद्र कुमार,जय नारायण तिवारी पूर्व मंत्री का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी,डॉ.राजेश चंद्र तिवारी तथा डॉ.राकेश चंद्र तिवारी ने पुष्पगुच्छ ,अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया।

पुष्पों की होली कार्यक्रम आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इस अनूठी झाँकी से द्वापर युग में उस गोकुल में भगवान श्री कृष्ण और गोपिकाओं के बीच खेली गई पुष्पों की होली से प्राप्त दिव्य, अलौकिक और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।खेल मंत्री एवं गणमान्य लोगों ने फूलों की होली खेली।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सोनाली चोपड़ा की प्रसिद्ध झांकी गणपति बप्पा मोरया समूह नृत्य,होली खेले मशाने में और शिव तांडव के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों से तालिया के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी।हाथी घोड़ा पालकी और कन्हैया रंग डारे की प्रस्तुति ने लोगों के मन की अवस्था और भावनाओं को श्री कृष्ण और गोपी -गोपिकाओं के अद्भुत प्रेम के माहौल में स्थापित कर दिया। भारत की सनातन धर्म परंपरा और सनातन संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों से धर्म ,अध्यात्म, भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य का अनोखा संगम और समन्वय देखने को मिला। वर्तमान समय चका चौंध की,अश्लील फूहड़ गाने, पश्चिमी सभ्यता,आधुनिकीकरण और भौतिकतावाद का है। ऐसे समाज विरोधी तत्वों ने भारत के युवाओं को देश के वैदिक ज्ञान और सनातन धर्म पथ से विमुख करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद तिवारी गुरुजी के सार्थक और सफल प्रयास से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने युवाओं और क्षेत्रीय लोगों को भारत के सनातन धर्म वैदिक ज्ञान और भक्ति परंपरा की तरफ वापस लौटने की तरफ सकारात्मक संकेत किया।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश की संस्कृति और सभ्यता को भारतीयों के जीवन का अंग बनाने और उन्हें आत्मसात करने की दिशा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का प्रयास भारतीय संस्कृति ,दर्शन एवं ज्ञान परंपरा का पोषक साबित हो रहा है। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सोहर,देवी गीत, भजन आदि की मनमोहक प्रस्तुति हुई। मौके पर अयोध्या राम मंदिर के महंत राजूदास, विंध्यवासिनी धाम के मुख्य पुजारी शिवाजी महाराज,पं. रामसन्मुख तिवारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एन एस एस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ,भारती प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात के प्रोड्यूसर शीतला प्रसाद जायसवाल,देवपुंज गुरुजी के अनन्य भक्त एवं शिष्य गुजरात के सूरत शहर से आए कमलेश दुबे ,भोत्थल सिंह, रमेश दुबे, रमेश सिंह विधायक शाहगंज के भाई गौरव सिंह, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी,ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक,देवानंद त्रिपाठी,रविंद्र देव मिश्र सिविल जज ,करंजाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, जितेंद्र सिंह भाजपा नेता, खुटन के ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव, श्रवण मिश्रा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कादीपुर, धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज, राजेश उपाध्याय सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जौनपुर, सिकरारा के ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह धीरू, सुरेश पांडेय,प्रदीप जायसवाल पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शाहगंज, विनय त्रिपाठी ,सतीश सिंह,तारा प्रणय तिवारी ,पवन पाल भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री,अजीत प्रजापति भाजपा नेता ,श्रवण कुमार दुबे शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज ,दुष्यंत मिश्र,बेचन सिंह,भीम सिंह ,बृजेश वर्मा, डॉ.रणंजय सिंह,अखिलेश सिंह,सहित शिक्षक ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य गण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author