निहारिका ब्यूटी सैलून के बैनर तले आयोजित हुआ शिव चर्चा एवं भजन संध्या का आयोजन।


जौनपुर जिला अंतर्गत प्रख्यात समाज सेविका व निहारिका ब्यूटी सैलून की निर्देशिका खुशबू जायसवाल के द्वारा शाहगंज नगर के गोपेश्वर मंदिर में शिव चर्चा एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमें काफी संख्या में धार्मिक महिलाओ ने अपनी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम में रानी अग्रहरि ने अपने भजनों पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया । आचार्य विनोद जायसवाल के अपने ढोलक वादन से भक्ति पूर्ण समां बाधे रखा। । शिव चर्चा की शुरआत किरण चौबे ने किया व मंदिर के पुजारी पंकज जी ने शंखनाद करके कार्यक्रमको विधि विधान पूर्वक सम्पन्न कराया । आपको बताते चले की खुशबू जायसवाल शाहगंज की तमाम संस्थाओं से जुड़ी है साथ में कई किट्टी भी चलाती है, इस किट्टी के माध्यम से कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर के आज एक विख्यात समाज सेविका में अपना नाम शामिल किया हैं। उन्होंने सभी अगंतुको , सहयोगियों शुभचिंको का आभार व्यक्त करते हुए चंद्र यान तीन की सफल की सभी को बधाई देते हुए देश भक्ति नारे लगाए देश भक्ति नारे के साथ हर हर महादेव के जय करे से पूरा मंदिर परिसर गुंजयमान हो उठा। खुशबू जायसवाल ने इस अवसर पर तीज महोत्सव के आयोजन की घोषणा की जो दिनांक 21सितंबर
दिन गुरुवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होना सुनिश्चित हैं उन्होंने भारतीय परंपरा , संस्कृति, विरासत को बचाए रखने के इस पहल में सभी की सहभागिता की अपील की। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तीज महोत्सव सभी के आपसी सहयोग से पूर्ण रूप से सफल होगा । इस कार्यक्रम सभी संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं एवम सभी किट्टी समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और जोर शोर से भोलेनाथ के चरणो में अपनी हाजरी लगवाई।इस भजन संध्या की सबसे खास बात यह थी की इसमें किन्नरों का भी आगमन हुआ ,और सभी महिलाओं ने डॉली किन्नर के पैर छूकर का आशीर्वाद लिया।नगर की पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल ने भी खूब प्रशंसा करते हुआ कहा की सावन के महीने में इस तरह की भजन संध्या का आयोजन जरूर होना चाहिए।गोपेश्वर मंदिर की मालकिन सुनीता अग्रवाल व आराधना अग्रवाल ने भी कहा की हमारे प्रांगण में शिवचर्चा का आयोजन पहली बार खुशबू जायसवाल के द्वारा हुआ जो बहुत ही सराहनीय रहा। जायसवाल समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने कहा महिलाओं की भीड़ देखकर ही लग रहा की सभी कितना आनंद लें रहे है ।प्रसाद वितरण का कार्य किट्टी टीम की सक्रिय सदस्य मोहिता जायसवाल और रेनू सेठ के देख देख में किया गया । मधुर ध्वनि विस्तारक को बैजनाथ अग्रहरी निर्देशित किया । इस भजनसंध्या में माधुरी जायसवाल, नीलम अग्रहरि, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, किरण अग्रहरी,मंजू, बबीता गुप्ता,अमिता गुप्ता, प्रियंका, सीमा जयसवाल,श्वेता जायसवाल, श्वेता अग्रहरि, दिव्या, प्रशंसा गुप्ता,मोती अग्रहरी,सपना जयसवाल,श्वेता, संध्या, पिंकी सेठ अंजु,मोदनवाल,गीता अग्रहरी,संगीता अग्रहरी,कुसुम जयसवाल,सुनीता जायसवाल,सविता जायसवाल,रंजना सेठ,दीपा सेठ,अमृता जायसवाल,ज्योति अग्रहरी,नीलम जयसवाल,प्रभा अग्रवाल,बबीता सेठ,प्रीति सेठ ,सुषमा,रूपम,सपना जयसवाल,अनामिका,रिंकी,अंबिका सेठ,निवेदिता, सविता,नूपुर,नम्रता,स्वाति गुप्ता,सरिता,मुस्कान,सोनाली,नीलू,आर्या,तमाम लोग शामिल रहे।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट