September 19, 2024

जमुनीपुर से कारो बनकर तक 1 वर्षों से गिट्टे खोदकर छोड़ी गई प्रधानमंत्री सड़क पर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू जज सिंह अन्ना

Share

निगोहं से कूसा तक और जमुनीपुर से कारो बनकर तक 1 वर्षों से गिट्टे खोदकर छोड़ी गई प्रधानमंत्री सड़क पर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू जज सिंह अन्ना

मछली शहर विधानसभा के निगोहा बाजार से कूसा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के एफडीआर तकनीक से बनाई जाने वाली 6 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 6 करोड़ 4लाख है 1 वर्षों से जगह-जगह से सड़क की गिट्टी खोदकर छोड़ दी गई है और अब चंद्रावती कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी द्वारा यह सड़क नहीं बनाई जा रही है जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है जन मानस परेशान हो चुका है बड़े-बड़े गड्ढे में चलना दूभर है को शीघ्र बनाने के लिए जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में आंदोलन शुरू हो चुका है —दूसरी सड़क जमुनीपुर से बनकट गांव है जिसकी लंबाई 7.50 किमी है लागत 7 करोड़ 61 लाख है । इस सड़क पर गहली गांव के कुछ ब्राह्मण लोग हाईकोर्ट में सड़क एफ डी आर तकनीकी से चौड़ीकरण करने पर मुआवजा पाने के लिए मुकदमा भी किए हैं जिसकी तारीखें भी पड़ रही है लेकिन इस सड़क पर चलना बहुत कठिनाई का विषय बना हुआ है स्कूली छात्रों का पूरी तरह से इस सड़क पर चलना दूभर हो चुका हैं सड़क पर बार-बार एक्सीडेंट हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन जौनपुर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और अब जनता आंदोलन करने पर विवश हो चुकी है और यह आंदोलन लगातार होता रहेगा इसलिए माननीय जिलाधिकारी जौनपुर से तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर इस समस्या का समाधान कराया जाए और सड़क निर्माण शीघ्र कराया जाए ।

About Author