Jaunpur news पत्रकार को पत्रकार पितृ शोक
पत्रकार को पत्रकार पितृ शोक
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के हुसेपुर के गांव निवासी एक हिंदी दैनिक के पत्रकार विनय श्रीवास्तव के पिता लालसाहब श्रीवास्तव का 74 वर्ष की उम्र में ह्रदयगति रुकने से शुक्रवार की देर रात को निधन हो गया।
देर रात को उनको अचानक सीने में दर्द हुआ।उसके बाद वे गिर गए।अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके निधन की सूचना पर उनके आवास पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।उनका वाराणसी में अंतिम संस्कार किया गया।उद्योग व्यापार मंडल ने कबुलपुर तथा हुसेपुर बाजार को दोपहर तक बन्द रखा गया।उनके तीन पुत्र तथा एक पुत्री है।वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।
