October 14, 2025

Jaunpur news विकसित भारत बिल्डेशन प्रोग्राम को बच्चों ने लाइव देखा

Share

विकसित भारत बिल्डेशन प्रोग्राम को बच्चों ने लाइव देखा

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में सोमवार को विकसित भारत बिल्डेशन प्रोग्राम बच्चों को लाइव दिखाया गया। लाइव सत्र शुरू होने से पहले विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सुभाष पाल ने विद्यार्थियों को मूल्यवान बातें बताईं और उन्हें प्रेरित किया।उप प्रधानाचार्य अशोकन ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। स्कूल के शिक्षक जनार्दन, इरशाद और तालिब ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

About Author