विकास अधिकारी मुफ्तीगंज के द्वारा माल्यार्पण किया गया तारा कार्यक्रम गांधी जी की तस्वीर का माल्यार्पण किया

Share

रामकृपाल द्विवेदी खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज के द्वारा माल्यार्पण किया गया तारा कार्यक्रम गांधी जी की तस्वीर का माल्यार्पण किया गया उनकी बगल में मौजूदा अंबे उनके पास में अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण नहीं किया गया यह अंबेडकर अंबेडकर जी का घोर अपमान है हमारे देश के लिए बहुत ही निंदनीय घटना है डीपीआरओ से इस घटना के बारे में चर्चा की गई तो डीपीआरओ ने कहा ऐसी घटना हमारे समाज में नहीं होनी चाहिए जिनके द्वारा संविधान निर्मित या बनाया गया और उन्हीं का दिन है आज और संविधान निर्माण करता का ही माल्यार्पण करके अपमान किया गया

About Author