November 22, 2024

अनुराग यादव सर कलम हत्याकांड नहीं मिला अभी तक न्याय-अब होगा अमरण-अनशन,जज सिंह अन्ना

Share

अनुराग यादव सर कलम हत्याकांड नहीं मिला अभी तक न्याय-अब होगा अमरण-अनशन,जज सिंह अन्ना
गौराबादशाहपुर-16 वर्षीय अनुराग यादव गर्दन कलम हत्याकांड में अभी तक परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है जज सिंह अन्ना 9 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर या कबीरउद्दीनपुर हत्याकांड घटनास्थल पर आमरण अनशन करेंगे अनुराग यादव के परिवार वालों की और अन्ना की मांग है कि अनुराग यादव के परिवार को

  1. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए ।
    2.अनुराग यादव के सभी पांच बहनों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, माता पिता को सुरक्षा प्रदान कि जाए,
  2. अनुराग यादव के दो बहनों को जो अबिवाहित है नौकरी दिया जाए
  3. हत्यारों द्वारा कब्जा की गई विवादित जमीन को नवीन प्रती पर बना मकान और जीएस बंजारा में बना दूसरा मकान तत्काल बुल्डोजर चलवाया जाए या सरकार के अधीन करके मकान में ताला बंद कर उपजिलाधिकारी के अधीन रखा जाए।
  4. ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के नाम से स्टेडियम और उसमें अनुराग यादव की प्रतिमा बनाई जाए
  5. पास पड़ोस में पीड़ित व्यक्तियों के डरभय को समाप्त कर उनकी जमीनों को जो हत्यारे द्वारा हडपी गई है उसको दिलवाया जाए ।

About Author