October 14, 2025

कयार बाजार मे गोली मारकर युवक की हत्या

Share

पिता के हत्या के तीन माह बाद पुत्र की गोली मारकर हत्या

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गाँव में मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल शूरू कर दी।

कयार गाँव के निवासी ऐजाज अहमद का पुत्र अब्दुला 27 वर्ष शाम कयार नहर पर टहलने निकला हुआ था।इसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों बंदूक से अब्दुल्ला के सिर पर फायर कर दिया। इसके बाद अब्दुल्ला के सिर में गोली लगते ही अब्दुल्ला बाइक से हां सर अपने घर का मरम्मत करवा रहे थे तुम पड़ोसी ने मना किया अरमान अरबाज ने तो यह सब मान्य नहीं तो वह एट पत्थर चला दोनों उसे फिर इसमें से रेहान जो आज यह फरार है रेहान जो आज गोली मार दी थी लेकिन दोनों भाई रिहान को बचाने के चक्कर में अपने ऊपर हत्या का आप ले लिए थे तो दोनों भाई और मां और बहन जेल में है चार लोग रेहान जेल में नहीं गया था आरोपी नहीं हुआ था उसे समय लोगों को लगा लेकिन है नहीं है महिला जो उसका मिटा की जानकारी यह भी बाइक से गया था डेढ़ किलोमीटर तो लगेगा नहीं हम फाइल फोटो तलाश कर रहे हैं आप मौके पर अंधेरा है कोई फोटो नहीं कर पा रहा है हां तो उसे कैमरा सड़क पर ही गिर पड़ा और मौके से बदमाश फरार हो गए थोड़ी देर बाद जैसे इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो लोगों ने मौके पर पहुंचकर अब्दुल्ला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने अब्दुल्ला को मृत्यु घोषित कर दिया उधर मौत की खबर लगते हैं अब्दुल्ला के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनो ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही जमीन को लेकर रंजिशवस तीन माह पूर्व पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब पुत्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

About Author