आचार्य राघवेंद्र आचार्य जी ने पिता की पुण्यतिथि पर गौ पूजन कर बांटे कंबल,साड़ी,वीडियो मछली शहर रहे मुख्य अतिथि
आचार्य राघवेंद्र आचार्य जी ने पिता की पुण्यतिथि पर गौ पूजन कर बांटे कंबल,साड़ी,वीडियो मछली शहर रहे मुख्य अतिथि
मछली शहर विधानसभा के भटहर गांव निवासी आचार्य राघवेंद्राचार्य जी जो वृंदावन के श्री गोकुलधाम के श्रीमद् भागवत कथा के प्रकांड आचार्य कथा वाचक है अपनी पैतृक गांव भटहर में अपने पिता की पुण्यतिथि पर गौ पूजन किया और गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को कंबल, जूते बांटे, और गरीब गांव की महिलाओं को साड़ी दान किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीडियो मछली शहर और डॉक्टर अर्चना शुक्ला थाना अध्यक्ष मीरगंज,जज सिंह अन्ना, जिला पंचायत सदस्य कैलाश जी, अशोक प्रधान मिलिंद शुक्ला, उमेश दुबे, पंचायत अधिकारी मछली शहर, सहित सैकड़ो बड़े मानिंद उपस्थित रहे । अन्ना ने कहा भक्ति में शक्ति होती है गांव और घर वालों की भक्ति है तो निश्चित ही पिता का पुनर्जन्म होगा ।