प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 की 80 सीटे लेकर तीसरी बार पूर्ण बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे:डॉ दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री
जौनपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा शनिवार को जनपद में आयोजित मां शीतला धाम में चल रहे हनुमत कथा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जौनपुर पहुँचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 की 80 सीटे लेकर तीसरी बार पूर्ण बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे साथ ही कहाकि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।प्रधानमंत्री द्वारा जिस तरीके से कार्य किये गए हैं उससे विपक्ष में एक घबराहट की स्थिति पैदा हो गई हैं। जिस तरीके से केंद्र कि नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों, महिलाओं और नौजवानों को लाभान्वित किया है और 33% प्रतिशत का आरक्षण देने का काम किया है। विपक्ष अंग्रेजो के तरीके से जातिविहीन आधार पर, गरीब कल्याण योजना को आधार बनाकर जो योजनाए चलाई जा रही थी। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में सबको एक समान एक आंख से देखा गया है सबको मुफ्त राशन , गैस सिलेंडर, मकान सबको मिला हैं। उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री ओबीसी, देश के राष्ट्रपति आदिवाशी ये सब विपक्ष को बर्दाश्त नही हो रहा है।
विपक्ष तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने से बाज नही आरहा हैं कांग्रेस पर जमकर हमला हुए कहाकि कांग्रेस अपने सहयोगियो को एक तरीके से सनातन धर्म के खिलाफ सक्रिय किया है। साथ ही कहाकि कांग्रेस का प्रमुख सहयोगी लेनिन का बेटा, इस्टालिन का बेटा उदय ने कांग्रेस की सह पर सनातन धर्म को कोरोना, डेंगू, और मलेरिया जैसे शब्दों से प्रयोग किया और कहाकि इसको समाप्त कर दूंगा। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने कहा श्रीराम जन्मभूमि है नही, राम का अस्तित्व काल्पनिक हैं, रामसेतु था नही जैसे बयान दिए थे। कांग्रेस देश को बांटना चाह रही हैं। सनातन धर्म के खिलाफ जो इंटरनेशनल साजिश है उसके खिलाफ कुछ प्रमुख लोग हैं। उन्होंने कहाकि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी देश सांस्कृतिक विरासत को ऊपर तक ले जाने का काम किया है।
प्रधानमंत्री जी ने अपने देश की संस्कृति विरासत को ऊपर ले जाने में बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान दिया है यही धर्म है जो सबको एक करने की बात करता है और जीव जंतु में भी समानता का भाव हो ऐसी परिकल्पना करता है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अपने देश की सांस्कृतिक विरासत को ऊपर ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तो दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि का निर्माण एक तरफ मथुरा का निर्माण तो दूसरी तरफ विंध्यवासिनी दरबार का डेवलपमेंट इस समय भारत देश की पांच महा शक्तियों में शामिल है और आने वाले समय में तीसरी महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आ रहा है विपक्ष नहीं चाहता कि कहीं से भारत मजबूत हो कुछ अन्य विदेशी ताकते भी हैं जो भारत को बढ़ता नहीं देखना चाहती हैं भारतीय जनता पार्टी के लिए देश हित ही सर्वोपरि है सरकारी एजेंसियों पर कहीं से भी सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है जो जिस तरह का कार्य करेगा उसे सबके साथ एक जैसा समान व्यवहार किया जाएगा सबके लिए न्याय एक बराबर है।