प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कटवार बाजार से कारों बनकट सीसी सड़क बनाईं जा रही है क्षेत्रवासी में खुसी

बरसठी जौनपुर– प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कटवार बाजार से कारों बनकट सीसी सड़क बनाईं जा रही है क्षेत्रवासी खुश हुए और कटवार बाजार से सुरियावां भदोही वाराणसी मार्गं पर वाहन चलना आसान हो जाएगा समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने खुशी जताई है इस सड़क के बन जाने से मछली शहर, बारीगांव, शहरमा, कटवार, बाजार, कारो, क्षेत्र की सैकड़ों गांव आसानी से भदोही मार्ग में जुड़ जाएंगे इस सड़क को बनने के लिए नेता और क्षेत्रवासी बहुत से आवेदन शासन को भेजे थे कई वर्षों बाद इस सड़क के बनने का जैसे ही प्रस्ताव आया क्षेत्रवासी खुश हुए और यह सड़क मानक के अनुसार सीसी रोड बनाई जा रही है ।
