कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को चेरी के 02 मो0सा0 के साथ किया गया गिरफ्तार-

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को चेरी के 02 मो0सा0 के साथ किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एंव आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 352/2024 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 374/2024 धारा 303(2)बीएनएस मे चोरी गयी मो0सा0 के साथ अभियुक्त भानु सोनकर पुत्र लालबादुर सोनकर नि0 पालिटेक्निक चौराहा थाना कोतवाली जौनपुर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.08.2024 को वादी संकठा प्रसाद पुत्र स्व0 शिवनायक नि0 खम्हौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के वाहन उपरोक्त को अभियुक्त द्वारा भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से वाहन सं0 यू0 पी0 62 एएन 1276 को चोरी किया गया था तथा दिनांक 09.09.2024 को वादी अमरनाथ सोनी पुत्र श्रीराम सोनी नि0 धनियामऊ थाना बक्शा जौनपुर का वाहन सं0 यू0 पी0 62 एफ 7832 को अभियुक्त के द्वारा बदलापुर पडाव के पास से चोरी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त-
- भानु सोनकर पुत्र लालबादुर सोनकर नि0 पालिटेक्निक चौराहा थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष।
आपराधिक इतिहास- - मु0 अ-0सं0 352/2024 धारा 303(2)बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर।
- मु0 अ0सं0 374/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर।
बरामदगी-
1.मो0सा0 UP62AN1276 पैशन प्रो0, 2.मो0सा0 UP62F7832,
गिरफ्तारी टीम – - प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर।
- उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर।
- उ0नि0 फूलचन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी सरायपोख्ता कोतवाली जौनपुर।
- का0 विनय कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।
- का0 शुभम कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।
- का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।