August 17, 2025

शिक्षकों ने अपने बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विश्व की मामू को लेकर गिरा विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Share

जौनपुर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) जिला इकाई जिलाध्यक्ष राज केसर यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों ने अपने बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाली सहित विश्व की मामू को लेकर गिरा विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को सौंपते हुए समाधान कराने की मांग की। शिक्षकों ने बायो कार्य रफी कार्यशैली में सुधार करने एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ उ प्र शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय उत्तर से निर्गत कर 21दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण कराने, प्रधानाचार्यो के चयन में समस्त वेटेज समाप्त कर लिखित परीक्षा से करने, शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा प्रतिपूर्ति शीघ्र लागू करने,शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति त्रिस्तरीय पदोन्नति का लाभ देने, साथ में वेतन आयोग सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर कर आठवे वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने, मानदेय /आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को बंद कर नियमित नियुक्ति करने एवं जन शिक्षा व्यवस्था में निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करनेके लिए सिटीजन चार्टर लागू करने, स्थानान्तरण में दोहरी व्यवस्था समाप्त कर एन ओ सी रहित ऑनलाइन एकल स्थानांतरण करने, कक्ष निरीक्षको का पारिश्रमिक 150 रुपया करने, मूल्यांकन का पारिश्रमिक हाई स्कूल ₹15 और इंटर ₹20 करने, पूरे देश में समान अनिवार्य पाठ्यक्रम लागू करने, लोक सेवा आयोग की भांति शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को नियमित करने, संस्कृत मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा से करने, माननीय उच्च न्यालय के आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन न देने, लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज भौरा केराकत सहित डेढ़ दर्जन विद्यालयों का कई महीने से अवरुद्ध वेतन शीघ्र देने, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, चयन/प्रोन्नति वेतनमान समयबद्ध देने, कार्यवाहक प्रधानाचार्यो का होने पर हस्ताक्षर प्रमाणित होने पर ग्रेड वेतन देने आदि मांगों को लेकर सरकार केखिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए शीघ्र हल करने की आवाज बुलंद की गई वरना वरना प्रदेशस्तर पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने को संगठन मजबूर होगा धरने में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापित पदो पर 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की भांति सभी को पुरानी पेंशन देनी होगी। आगे प्रांतीय अध्यक्षने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कर शैली में सुधार करने जन शिक्षा व्यवस्थामें निजीकरण का विरोध एवं विद्यालयों का राजकीयकरण करने,ऑनलाइन एकल स्थानांतरण करने देशमें एक समान पाठ्यक्रम लागू करने सभी मांगों पर हम सरकार से गंभीरता पूर्वक विचार कर हल करने की मांगकी दो जिला अध्यक्ष राजकिशन यादव ने आईओएस कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षको का कोई भी कार्य चाहे नियमित वेतन का हो,चयन/प्रोन्नति वेतनमान,एरियर स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन लगाने का हो ना तो समयबद्ध और बिना चढ़ने के नहीं होता है इसलिए डीआईओएस कार्यालय में शीघ्र सिटीजन चार्टर लागू हो डॉक्टर जीएन सिंह शाक्य ने कहा कि कोई भी देश गुरुजनों का अपमान और उसे पीड़ित कर प्रगति नहीं कर सकता प्रांतीय मंत्री कमलनयन ने शिक्षकों की सेवा शर्तें एवं उनकी सेवा सुरक्षा संबंधी चयन बोर्ड की धाराएं 12 18 एवं 21 को नए आयोग में यथावत रखने की बात कही जिला मंत्री रामसूरत वर्मा एवं राकेश मिश्रा ने पुराने पेंशन के विकल्प पत्र भरने एनपीएस में के मदद में हो रही कटौती को अपडेट करते हुए 10% तक ही रहने तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा शीघ्र लागू करने की मांग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रसेन संगठन मंत्री डॉ नागेंद्र यादव जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिना उपाध्यक्ष हो जिला प्रसाद पाल मीडिया प्रभारी रामसेवक कनौजिया पूर्व जिला मंत्री शैलेंद्र कुमार विजय प्रकाश गौतम अनिल कुमार कनौजिया अधिनियम करने को संबोधित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं को शीघ्र सुलझाने की मांग की धरने कासंचालन विनय सरोज एवं कमलनयन ने किया धरने में बृजभूषण जितेंद्र यादव भारत लाल विनोद पाल राजेश कनौजिया देवांश धर्मचंद गुप्त सत्य प्रकाश यादव रुद्र प्रताप यादव मनोज पाल विनोद पाल, जितेंद्र कुमार पाल शिवाकांत सोनकर विक्रांत सिंह राजकुमार, सुनील कुमार पांडे मंजू देवी वर्मा हीरालाल कुमार प्रेम कुमार यादव अनिल कुमार पंचलाल चित्रसेन सिंह रमेश कुमार अखिलेंद्र यादव गुलाबचंद कमलप्रसाद यादव शिव शंकर पाल बांकेलाल प्रदीपकुमार बांकेलाल प्रजापति आत्माराम मौर्य राजेशकुमार मनोज कुमार राकेश कुमार संतोष कुमार दुबे पंकज सिंह प्रमोद कुमार ओम प्रकाश यादव अजीत चौरसिया विनय सरोज संतोष सैरा जे कृष्ण मोहन यादव सुभाष कनौजिया राजकुमार यादव जयप्रकाश पाल राम सिंह विवेक यादव पवन कुमार बृजभूषण यादव राजेंद्र प्रसाद यादव धर्मेंद्र सिंह नन्हेंलाल सरोज विनोद यादव जीवन शाक्य शिवप्रसाद सरोज जय हिंद यादव रविंद्र गुप्ता अखिलेश जितेंद्र मौर्य रामाश्रय जयप्रकाश सरोज डॉक्टर बृजेश यादव रामकृष्ण हरिकेश यादव वसंत पाल शिवाकांत सोनकर विक्रांत सिंह अवध राज यादव राहुल यादव रामकुमार वर्मा सत्य प्रकाश महेंद्र यादव पन्नालाल यादव नरेंद्र प्रताप सरोज राज नारायण सरोज अनिल यादव सूरज यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे

About Author