December 22, 2024

मौनी बाबा भरतदास जी के द्वारा किया गया पौधों का वृक्षारोपण-

Share

ताला मझवारा के सुगुर्दीपुर गांव में शंकर जी के मंदिर के पास अल्ट्राटेक सिमेंट के डीलर राघवेन्द्र सिंह व मौनी बाबा भरतदास जी के द्वारा किया गया पौधों का वृक्षारोपण—-
जौनपुर/ सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत तालामझवारा के सुगुर्दीपुर गांव में गुरु पूर्णिमा के दिन शंकर जी के मंदिर के पास अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर राघवेन्द्र सिंह निवासी गांव तालामझवारा सुगुर्दीपुर व मौनी बाबा भरतदास जी के सौजन्य सई नदी के किनारे बने शंकर जी के मंदिर के पास दर्जनों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वहीं आपको बताते चलें कि राघवेन्द्र सिंह जी कहना है कि हम अपने गांव की शुद्ध पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हम अपने गांव में दर्जनों पौधों का वृक्षारोपण किये जिससे हमारे गांव में हमेशा शुद्ध पर्यावरण रहे। जिनके वातावरण से पशु -पक्षीयों को रहने का स्थान बने और मनुष्य के जीवन को जिने के लिए हमेशा आक्सीजन मिलता रहे और जिनके कारण मनुष्य का स्वास्थ्य व जिवन हमेशा हमारा खुशहाल रहे। और इसी के द्वारा हमारे गांव मे शदा वृक्षों से हरियाली बना रहे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर संयोजक में अल्ट्राटेक सिमेंट के डीलर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मौनी बाबा भरतदास, जी के साथ- साथ ग्राम प्रधान भैया लाल सरोज,के साथ गांव के कोटेदार राना सिंह,ज्ञानु सिंह,व वेद प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, अमित सिंह, अवनीश सिंह, दीपक सिंह, पंकज यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, छेदी शर्मा, राणा प्रताप सिंह, विमल‌ सिंह मनोज सिंह तो वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी अभिषेक सिंह, के0एन0 मिश्रा , प्रसंजित सिंह व इन्जीनीयर लक्ष्मीशंकर के साथ-साथ गांव के सैकड़ों लोग इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

सी – भारत न्यूज़ से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author