संचारी अभियान की जांच करने आए अपर निदेशक डॉक्टर मंजुला सिंह वाराणसी
संचारी अभियान की जांच करने आए अपर निदेशक डॉक्टर मंजुला सिंह वाराणसी
अपर निदेशक डॉक्टर मंजुला सिंह वाराणसी जौनपुर सीएमओ लक्ष्मी सिंह वृक्षारोपण किए
यूपी के जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेडवा में आज वाराणसी की टीम व जौनपुर जिले के सीएमओ के द्वारा संचारी अभियान की जांच करने आए अपर निदेशक डॉक्टर मंजुला सिंह वाराणसी से सीएमओ लक्ष्मी सिंह जौनपुर से पहुंचे नौपेडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण उसके बाद कंपोजिट विद्यालय महिमापुर में जाकर विद्यालय का किया निरीक्षण निरीक्षण करने के बाद विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ भी किया वार्तालाप आपको बता दें कि समस्त उपस्थित बच्चों को संचारी अभियान के बारे में बताते हुए सुमन के बारे में भी बताएं की आज के समय में जो बीमारियां चल रही है उसे बीमारी से बचने के बारे में भी बताएं की हम बच्चों को हाथ कैसे धोना चाहिए या हम लोगों को हाथ कैसे धोना चाहिए उसका तरीका बताते हुए बच्चों से भी पूछे जिसमें उपस्थित बच्चों ने बताया की हाथ कैसे धोया जाता है जिससे हमारे अंदर कीटाणु बैक्टीरिया ना जा पाए और आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वृक्ष अपने मां के लिए भी लगाया गया और उसके बारे में भी बताया गया अपर निदेशक डॉक्टर मंजुला सिंह जी मिडिया से बातचीत करते हुए कहा संचारी अभियान की जांच करने आए वही
जौनपुर सीएमओ से स्टेट इंडिया न्यूज़ चैनल सवाल पुछा बिना मानक बिना लाइसेंस सीएमओ ने कहा जौनपुर बिना मानक बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पर चलेगा सीएमओ का डंडा सीएमओ ने स्पष्ट कर दिया है बिना मानक वाले पैथोलॉजी और नर्सिंग होम जो चला रहे हैं अखबार के जरिए उनको सूचित किया जाएगा 1 महीने का समय दिया जाएगा बंद करने का उसके बाद अगर नहीं बंद करते तो उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा सीएमओ ने फिर पुछा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा नौपेडवा डाक्टर एवं मेडिकल स्टोर मिली भगत से मरीजों बाहर की दवाईयां लिखी जा रही वही पत्रकारो को जानते हुए भी बाहर की दवा लिखी जा रही है पत्रकारों ने पुछा ने पर सीएमओ डाक्टर बचाव करते हुए दिखाई देते हुए कहा दवा समय पर नहीं पहुंचने पर मरीजों को बाहर की दवाई लेनी पड़ती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेडवा पर डाक्टरों के द्वारा 70% बाहर की दवाई लिखी जा रही है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेडवा अधीक्षक डॉक्टर जेके सिंह वह डॉक्टर आलोक रघुवंशी डॉक्टर मनीष सोनकर डाक्टर अमीत कुमार निगम जेपी गौतम हेमंत मिश्रा पंकज कुमार नितेश यादव सौरभ लाल जी राधेश्याम संदीप आदि लोग उपस्थित रहे देखें जौनपुर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट