नववर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव’ ललई’ ने शाहगंज नगर के व्यवसायियों से किया जनसंपर्क

जौनपुर जिला शाहगंज में सपा के क्षेत्रीय विधाक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव’ ललई ‘ने नववर्ष पर नगर कलेक्टरगंज के गल्लामंडी क्लेक्टरगंज के व्यवसाइयों से किया जनसंपर्क , नववर्ष की बधाई देने के साथ ही जाना उनका कुशलछेम । आपको बता दें कि इस संबंध में प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसाई वीरेंद्र सिंह ‘ बंटी ‘ के प्रतिष्ठान पर व्यवसायियों के साथ औपचारिक बैठक भी की । जिसमें उनकी समस्याओं को जनने के साथ ही सरकार आने पर समाधन होने का उन्हें आश्वासन भी दिया । आपको बता दें कि इसके पश्चात पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपनी बातों से सभी को अवगत कराया आइए सुनते हैं पत्रकार वार्ता में क्या कहते हैं पूर्व मंत्री व सपा के क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव उर्फ ‘ललाई ‘ इसके बाद प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी वीरेंद्र सिंह बंटी में भी व्यवसायियों के समस्या से माननीय विधायक जी अवगत कराया साथ ही उन्होंने अपनी सरकार आने पर सारी समस्याओं का समाधान होने का दावा किया। इस अवसर पर हरि साहू जी सुनील अग्रहरी जी अनिल अग्रहरि रामप्रसाद मोदनवाल आशुतोष डंपी अग्रहरी धीरज जायसवाल उमेश अग्रहरी सभासद अलीन सभासद अब्दुल्ला पहलवान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।