जज सिंह अन्ना ने ए.जे.पैसेन्जर की समय सारणी में परिवर्तन कराकर नववर्ष मेंजौनपुर वासियों को महान उपहार
जज सिंह अन्ना ने ए.जे.पैसेन्जर की समय सारणी में परिवर्तन कराकर नववर्ष मेंजौनपुर वासियों को महान उपहार दिया जौनपुर जिले की कठिन समस्या को जज सिंह अन्ना ने हल करते हुए अपने रेल आंदोलनकारियों को बधाई दी और अब प्रयागराज संगम से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 043 83 के समय सारणी में परिवर्तन हो गया प्रयागराज संगम से सुबह 6:00 बजे जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन छूटेगी और 9:25बजे जौनपुर पहुंचेगी इस तरह से जज सिंह अन्ना ने अक्टूबर में महान और बहुत बड़ा रेल आंदोलन किया था वह आन्दोलन सफल रहा इस आंदोलन में जज सिंह अन्ना सहित कई रेल आंदोलनकारी जेल भी गए उनके ऊपर मुकदमा भी हुआ । रेल अधिकारियों ने 1 महीने का समय मांगा था जिसमें उन्होंने पूरे देश में 7000 गाड़ियों के समय सारणी परिवर्तन की बात कही थी उस श्रेणी में एजे पहली गाड़ी है जिसका समय सारणी परिवर्तन हुआ और अब जौनपुर वासियों को राहत की सांस ली- लूज अपाहिज विकलांग चिकित्सालय, वादी, अधिवक्ता ,छात्र, सब समय से जिला मुख्यालय जौनपुर पहुंचेंगे और उनका भी कम किराया अब कम हो गया आंदोलन के समय तीन मांगे रखी थी प्रथम था एजे की समय सारणी परिवर्तन द्वितीय था देश में जितने भी पैसेंजर ट्रेन स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है उसको पैसेंजर किया जाए और देश में प्लेटफार्म टिकट कम किया जाए रेल भवन नई दिल्ली ने जज सिंह अन्ना का आंदोलन का स्वागत करते हुए इन तीनों मांगों को मान लिया और लागू कर दिया । जज सिंह अन्ना अपने समस्त आंदोलनकारियों को बधाई दी रेल आंदोलन में आए समस्त अधिकारियों को बधाई दी जौनपुर और लखनऊ के सीआईडी इंस्पेक्टर को बधाई दी जिन्होंने अपने लिखित कागजात से रेल भवन को अवगत कराते हुए अति आवश्यक और महत्वपूर्ण विषय बताया था । वास्तव में जज सिंह अन्ना भाजपा से विधायक बनने के हकदार है जज सिंह अन्ना को भाजपा विधानसभा का टिकट दे।