किशोर ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म,पंचायत से नहीं निकला हल तो दी तहरीर
                किशोर ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म,पंचायत से नहीं निकला हल तो दी तहरीर
खेतासराय(जौनपुर)
क्षेत्र के एक गांव में बालिका के घर में ही उसे अकेला पाकर एक किशोर ने दुष्कर्म किया ऐसे में पीड़िता के तेज आवाज में चिल्लाने पर वह भाग गया।इस मामले में पुलिस में न जाने की धमकी मिलने पर कई दिन पंचायत चली लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो मामला थाने में पहुंचा।मामला पंद्रह मार्च का बताया जा रहा है।
उक्त गांव निवासी एक किशोर अपने पड़ोसी के यहां खेल रहे कुछ बच्चो को देखा तो उसने एक बालिका (5)को बहला कर एक कमरे में ले जाकर कमरा अंदर से बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया।बालिका को जब तेज दर्द हुआ तो वह चिल्लाने लगी जिसे सुनकर पास पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए ज्यों ही वहां लोग पहुंचे की आरोपित किशोर कमरा खोलकर भाग गया यह घटना पंद्रह मार्च की बताई जा रही है जब पीड़िता के घर के लोग खेत गए थे जिन्हे बुलाकर गांव के लोग उसे घर वालों के हवाले कर कर दिया ।इस मामले में किशोर पक्ष के लोग पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दिया तो लोग नहीं गए जिसके बाद एक सप्ताह पंचायत चली और हल नहीं निकला तो थक हारकर पीड़ित पक्ष थाने गया
फिलहाल इस मामले में अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं है।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने कहा की अभी तहरीर नहीं मिली है आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
