February 7, 2025

पिड़ासिन देवी मंदिर धाम का खुली अहो भाग्य, स्वामी आत्मानंद सरस्वती

Share

पिड़ासिन देवी मंदिर धाम का खुली अहो भाग्य, स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महराज सारा खर्चा दे रहे हैं
मछली शहर विधानसभा की बरसठी ब्लॉक के पुरेशवा गांव में बना भब्य जगत जननी माता पिड़ासिंन देवी मंदिर निर्माण का वन थर्ड खर्चा स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महराज अध्यक्ष परमहंस1008 परिबाजकाचार्य महामंडलेश्वर नीलगिरी त्र्यंबकेश्वर नासिक दिए हैं । मंदिर में भव्य श्री मद्भागवत कथा का खर्च, भंडारे का खर्च, टेंट पंडाल का खर्च, कलश यात्रा का खर्च, हाथी घोड़े का खर्च,सब आत्मानंद सरस्वती जी महराज बहन कर रहे हैं आत्मानंद सरस्वती जी ने कहा कि झूला मंदिर और मेला मैदान भी बनाऊंगा उसका भी खर्च बहन करूंगा मंदिर में दान देने वालों का तांता लगा हुआ है मंदिर बनाने में श्रेय लेने वालों की, फोटो खिंचवा कर सबको पिछाडने की भी होड़ लगी हुई है, मंदिर में अभी दान देने वालों का सिलपत नहीं चिपकाए गया है, जैसे ही दान सिलपट लगेगा, मंदिर में बड़े भ्रष्टाचार की भी पोल खुलने की संभावना है ।

About Author