खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए।कर दो ऐसी कृपा बेड़ा पार हो जाए का डीएम ने किया विमोचन
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए।कर दो ऐसी कृपा बेड़ा पार हो जाए का डीएम ने किया विमोचन….जनपद से सटे बाजार रामद्लगंज पचोखर कुकुरिहावा हरखपूर निवासी अशीष पाठक “अमृत” के खाटू श्याम भजन का विमोचन आज बुधवार के दिन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मारदंड ने किया..इससे पहले आशीष पाठक अमृत के भजन हे जगजननी मेरे राम की नगरिया सेहरे में दूल्हे राजा टी सीरीज से सुपर हिट हो चुके है यह श्याम भजन आप यू ट्यूब अशीष पाठक अमृत श्याम भजन डालकर देख सकते हैं।🙏