February 6, 2025

द सिटी कैफे का हुआ भव्य उद्घाटन

Share

द सिटी कैफे का हुआ भव्य उद्घाटन

जौनपुर,वाजिदपुर तिराहा स्थित सिटी टावर में मंगलवार को द सिटी कैफे का शुभ उद्घाटन समाजसेवी ऋतुराज सिंह छोटू ने किया। इस मौके पर उन्होंने अधिष्ठाता अमन श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कैफे के खुल जाने से लोगों को नास्ते व खाने की उत्तम व्यवस्था मिलेगी और इससे रोजगार का सृजन होगा। आज देश का युवा अपना स्वरोजगार करने के लिए जागरूकता हो रहा है। अधिष्ठाताअमन श्रीवास्तव ने बताया कि इस सिटी कैफे में सभी प्रकार नास्ते इंडियन व दक्षिण भारतीय व्यंजन की सुविधा मिलेगी। आए हुए सभी आगंतुओ का स्वागत विशेष श्रीवास्तव व ऋषि राज मौर्य ने किया। आभार शिवकुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ सिंह टोनी, नीरज श्रीवास्तव,गायक नन्हे श्रीवास्तव, सुधीर कुमार मौर्य, भाजपा नेता अजीत श्रीवास्तव, दीपक सिंह,विशाल श्रीवास्तव,आंचल मौर्य, दीप्ति सिंह, रितिका सिंह, दिव्यांश सिंह,राहुल यादव ,नितेश सिंह , नमन सोलंकी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

About Author