September 21, 2024

मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री धीरज पाटिल बहुत ही उत्साह व पारंपरिकढंग से गणपति बप्पा का पंडाल सज्जा कर विधि विधान द्वारा सह परिवार कर रहे पूजन अर्चना

Share

जौनपुर जिला के अंतर्गत शाहगंज में प्रख्यात समाज सेवी, मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री , भाजयुमो मण्डल शाहगंज के महामंत्री धीरज पाटिल ने बहुत ही उत्साह व पारंपरिकढंग से गणपति बप्पा का पंडाल सज्जा कर विधि विधान द्वारा सह परिवार पूजन अर्चना कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रहे है।

आप को बता दे कि इस 10 दिवसीय पुजनोत्सव में सुबह शाम भव्य आरती के साथ ही गणपति बप्पा के नारे और शंखनाथ से पूरा वातावरण गुंजुमान हो रहा ही उनके द्वारा बुलाए गए अतिथियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। आपको बताते चलें की धीरज पाटिल जी के निवास स्थान पर 10 दिवसीय गणपति महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा हैं प्रति दिन भजन कीर्तन, ,दोनों समय की आरती व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम के साथ समय समय पर भक्ति गीतों का जागरणन , मातृ शक्ति का डांडिया आदि के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस संबंध में धीरज पाटिल ने बताया कि यह श्रीगणेश महोत्सव लगातार 10 दिन तक चलेगा ।उसके बाद विसर्जन होगा । श्री पाटिल ने इस श्री गणेश महोत्सव में सभी श्रद्धालुओं व शुभचिंतकों आमंत्रित किया हैं साथ ही गणपति बाप्पा से सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना करते हैं । इस महोत्सव को सफल बनाने में शिवाजी राव पाटिल, प्रभात पाटिल, अभिजीत महाडिक, सत्यनारायण सेठ, गुलाबचंद अग्रहरी, भुवनेश्वर मोदनवाल, श्रीश अग्रहरी,विवेक अग्रहरी, अर्पित जायसवाल, प्रिंस अग्रहरी,विजय गुप्ता, अमर सिंह, प्रदीप सिंह,हर्ष अग्रहरी, राहुल अग्रहरी, ओम चौरसिया, प्रदीप यादव, अनुपमा अग्रहरी, संगीता अग्रहरी, कंचन जायसवाल, प्रियांशी जायसवाल, अमरकांत बरनवाल,दिलीप, जीतू, प्रज्ञेष मोदनवाल, संतोष सेठ, आशीष जायसवाल, हर्षित, अमित शर्मा, शिवम, शुशील सेठ बागी, अजीत अग्रहरी, नम्रता बरनवाल, सुमित, आदि जन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author