November 18, 2025

श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे के यहां अधिकारियों ,नेताओं का हुआ जमावण

Share

श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे के यहां अधिकारियों ,नेताओं का हुआ जमावण

मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन के पास रानापुर गांव में डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे एंव सीएमओ डा अनिल पांडेय के पिता श्री कड़ेदीन पांन्डे ,विजय नाथ पांडेय यजमान है श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भारी संख्या में जनता उमड़ पड़ी और पंडाल भर गया वही सीआरपीएफ अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है तथा श्रोताओं में अधिकारी एक से बढ़कर एक आए और अपना आसन ग्रहण कर एकाग्र मन भागवत अमृत रस को सुना अयोध्या वासी कथा वाचक आचार्य श्री पवन देव जी महराज ने एक से बढ़कर एक कथा सुनाई । ऐसे पंडाल को कथा वाचक को व्यवस्था को जनता ने खूब सराहा।

About Author