November 18, 2025

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाउपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने मासिक बैठक

Share

जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाउपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने मासिक बैठक की अध्ययता करते हुए कहा जिलाप्रशासन कानूनी मामले में फेल है आये दिन जीस तरह जौनपुर मे हत्याये हो रही हैं उससें समाजवादी पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी कार्यकर्ता तैयार रहें जल्द ही जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करने के उपरांत जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक आवास घेरों न्याय पावों सप्ताह चलाया जाएगा कहा कि नगर का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं सभी भाजपा सरकार से निजात पाना चाहते हैं जीस तरह व्यापारीं वर्ग आज परेशान हैं कभी भी ऐसा परेशान नहीं था भाजपा सरकार नगर के चुनाव में जीस तरह साजिश के तहत आरक्षण खत्म करना चा रही थी लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा इसका विरोध कर सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगायी और सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी ने भाजपा द्वारा अनैतिक तरिके आरक्षण को प्रस्तुत किया गया था जिससे पिछडो का हक मारा जा रहा अनेक तथ्य को पेश किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगा दिया एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साबित किया की पिछडों की हितैषी सिर्फ समाजवादी पार्टी ही है इसलिए आपका सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ये है कि अपने वोटरलिस्ट को बखूबी चेक कर लिजिए जो भी कमीया है सब को सुधार कर चुनाव के रण क्षेत्र में तैयार रहें बैठक मे मुख्य रूप से प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,रुक्सार अहमद, श्रवण जयसवाल,दीपचंद राम,पूनम मौर्या, राजेश यादव,राजकुमार बिन्द,अनवारुल गुड्डू, गप्पू मौर्या,जंगबहादुर यादव, शाजिद अलीम,इरशाद मंसूरी,निजामुद्दीन अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी,मनोज मौर्या, आंनद मिश्रा, विजय सिंह बागी,मेवालाल गौतम, श्याम नरायन बिन्द,संजीव साहू,आलोक यादव,धर्मेंद्र सोनकर, विक्की यादव सोनी यादव, रज्जू, आदि संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

About Author