बदलापुर पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा धारा- के वांछित 25000/ रूपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Share

थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।
थाना बदलापुर पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा धारा- के वांछित 25000/ रूपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजय साहनी जनपद जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत एस.टी.एफ टीम वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-355/21 धारा-399/402/307 भादवि के वांछित व 25 हजार इनामिया अभियुक्त हेमन्त कुमार सिंह उर्फ पिंकू पुत्र स्व0 हरिहर सिंह नि0 ग्राम आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को मुखबिर की सूचना पर बदलापुर चौराहे से 100 मीटर पहले स्थान पर आज दिनांक 09.03.22 गिरफ्तार थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया। विधिक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.हेमन्त कुमार सिंह उर्फ पिंकू पुत्र स्व0 हरिहर सिंह नि0 ग्राम आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-351/21 धारा-392 भादवि थाना सराजख्वाजा जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-357/21 धारा-392/506 भादवि थाना सरायख्वजा जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-355/21 धारा-307/399/402 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिह एस.टी.एफ वाराणसी।
2.उ0नि0 शमशेर बहादूर सिंह एस.टी.एफ वाराणसी।
3.उ0नि0 मनीष श्रीवास्तव एस.टी.एफ वाराणसी।
4.हे0का0 अरबिंद पाठक एस.टी.एफ वाराणसी।
5.हे0का0 शहाबुद्दीन अन्सारी एस.टी.एफ वाराणसी।
6.का0 अजय जयसवाल एस.टी.एफ वाराणसी।
7.का0 चालक राजेश उपाध्याय एस.टी.एफ वाराणसी।

About Author