Jaunpur news अखिलेश की झलक पाने को दीवाने रहे युवा

Share

बॉक्स
अखिलेश की झलक पाने को दीवाने रहे युवा
Jaunpur news जौनपुर।
सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन को लेकर जिले की पुलिस फोर्स पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही । अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान खुद मौके पर मौजूद रहे ।
कहीं भी कोई किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसको लेकर पुलिस एकदम अलर्ट की मुद्रा में रही।
उधर सपा के युवा फ्रंटल नेताओं का जोश देखते ही बन रहा था । पार्टी मुखिया के आने से लेकर उनके जाने तक वह लगातार नारे लगाते रहे। जय अखिलेश जय अखिलेश चिल्लाते रहे। उनका बस फिर एक निशाना था कि पार्टी मुखिया उन्हें एक झलक देख ले और उनकी तस्वीर भी उनके कमरे में कैद हो जाए।

About Author