Jaunpur news अयोध्या कैंट सुपरफास्ट मे बंम की सूचना पर हलकान रही पुलिस

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट मे बंम की सूचना पर हलकान रखी पुलिस
जंघई मे खंगाली गई पूरी ट्रेन
Jaunpur news मीरगंज। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम होने की सूचना पर पुलिस हलकान रही । जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडी करके चेक की जा रही है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे निकली किसी ने जीआरपी कन्ट्रोल रुम प्रयागराज को फोन पर सूचना दिया की अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मे एक महिला बैग मे बंम लेकर यात्रा कर रही है वह इंजन के 10वे बोगी मे बैठी है। कन्ट्रोल रुम प्रयागराज ने यह सूचना लखनऊ कन्ट्रोल रुम को दी जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी जंघई को सूचना भेजी गयी ट्रेन के जंघई पहुचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने हमराही विक्रम सिंह व के साथ तथा आरपीएफ इन्सपेकटर आलोक तिवारी अपने जवानो के साथ सतर्क हो गये ट्रेन 1.15 मिनट पर जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुची आरपीएफ जीआरपी के लोगो ने ट्रेन मे चेकिंग अभियान शुरू कर दिया सूचना मिलने पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार व जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुच गये और पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रीओ मे दहशत न फैले यात्रीओ को सूचना नहीं दी गयी और यात्रीओ से सिर्फ इतना कहा गया की कही किसी को कोई लावारिस बैग मिला है तो बता दे लेकिन कोई बैग नही मिला ट्रेन एक घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है।