Jaunpur news पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने पौराणिक मान्यताओं महर्षि यमदग्नि के नाम पर “यमदग्नि पुरम” करने संबंधी पत्र मुख्यमंत्री को

Share

कल जौनपुर आगमन पर मैने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोकप्रिय मुख्यमंत्री,विकाश पुरुष के नाम से विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज को अपने वर्षों से किए जा रहे प्रयास जनपद जौनपुर का नाम पौराणिक मान्यताओं के आधार पर महर्षि यमदग्नि के नाम पर “यमदग्नि पुरम” करने संबंधी पत्र को पुनः मुख्यमंत्री जी के कर–कमलों में सौंपकर के महराज जी से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का भावपूर्वक प्रार्थना किया।

Jaunpur news साथियों! मैं पिछले छः वर्षों से भी अधिक समय से लगातार प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत हूं कि जनपद जौनपुर भी गुलामी के उस बेड़ियों से आजाद होकर आजादी की नई इबारत लिखते हुए अपने सांस्कृतिक और पौराणिक छितिज पर विराजमान हो सकें।

जैसा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार का यह मूल मंत्र बन चुका है कि “विकास भी और विरासत भी” तो इस विरासत को प्राप्त करने के लिए जनपद जौनपुर का नाम मुगल आक्रांताओ के “जौनपुर” नाम से हटाकर के सनातन सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप पौराणिक मान्यताओं से “यमदग्निपुरम” करने की नितांत आवश्यकता है।

दिनेश चौधरी
पूर्व विधायक
विधानसभा क्षेत्र–केराकत,जौनपुर

About Author