December 22, 2024

अतुल ने अधिवक्ता को भेजा था ‘गुड बाय’ का मैसेजअभी तक साथ देने के लिए दिया था धन्यवाद

Share

अतुल ने अधिवक्ता को भेजा था ‘गुड बाय’ का मैसेज
अभी तक साथ देने के लिए दिया था धन्यवाद,फैमिली की मदद की किया था मांग
जौनपुर -हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड के पहले अपने 32 टास्क में आखिरी लम्हे के कामों में तीसरा काम अपनी फैमिली को मैसेज देना चौथा अपने वकीलों को मैसेज देना था।अतुल के मोबाइल से उनके अधिवक्ता के मोबाइल पर रात 1:55 पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि सर यह मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा।अपने भाई का नंबर दिया।लिखा कि अभी तक के साथ के लिए बहुत धन्यवाद। वीडियो लिंक, सुसाइड नोट और बाकी के डॉक्यूमेंट का लिंक। नीचे लिखा था -अतुल सुभाष ।यह मैसेज उनके अधिवक्ता ने सुबह देखा तो अवाक रह गए। बाद में सही में पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया था।

About Author