मीडिया पर जताया भरोसा,पोते के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा प्रार्थनापत्र
मीडिया पर जताया भरोसा,पोते के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा प्रार्थनापत्र
जौनपुर-मृत अतुल के पिता पवन ने जागरण से वार्ता पर बताया कि हमें आप मीडिया के लोगों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है क्योंकि आप लोग सही का साथ दे रहे हैं।आप लोगों के प्रति हमारी हमेशा शुभकामनाएं हैं।आप लोगों के ऊपर पूरा विश्वास है कि आप लोग हमेशा साथ देंगे।मीडिया हम लोगों के लिए आवाज उठा रहा है।इसके हम लोग हमेशा आभारी रहेंगे। मीडिया पर ही पूरा भरोसा है। मेरे बेटे का वीडियो और सुसाइड नोट विवेचना में लिया जाए यह मेरे बेटे की पहले अंतिम इच्छा थी। उन्होंने बताया कि बेटे व्योम की चिंता सताए जा रही है कि उन लोगों ने उसके साथ पता नहीं क्या किया हो।कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। निकिता बेटे का गलत इस्तेमाल कर सकती है।वह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बताया कि प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति व गृह मंत्रालय को प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है कि उनके पोते व्योम को उन्हें सुपुर्द कराया जाए जिससे उसकी अच्छे ढंग से परवरिश हो सके।