जंघई फीडर -बसेरवा गांव 10 रू और आधार कार्ड पर धोखे में हर घर में कटिया तार पर फ्री विद्युत कनेक्सन-4 साल बाद डेढ़ लाख,दो लाख रुपए बिल भेजा कनेक्सन कांटा-

जंघई फीडर -बसेरवा गांव 10 रू और आधार कार्ड पर धोखे में हर घर में कटिया तार पर फ्री विद्युत कनेक्सन-4 साल बाद डेढ़ लाख,दो लाख रुपए बिल भेजा कनेक्सन कांटा–
मछली शहर विधानसभा के जंघई फीडर के बसेरवा गांव में विद्युतीकरण नहीं है सड़क के ट्रांसफार्मर से गांव वाले 200 मीटर, 300 मीटर दूरी से अपना ट्रांसफार्मर से तार खींचकर गांव में बिजली जला रहे हैं 4-6 साल पहले बिजली विभाग के कर्मचारी धोखे से हर घर की महिला से 10रू और आधार कार्ड लेकर फ्री में विद्युत कनेक्शन करके मीटर सबके घरों में फेंक कर चले गए थे अब 4 साल बाद डेढ़ लाख रुपए से दो लाख रुपए तक बिजली बिल की रसीद हर घर में पहुंचा दिए और 11 हजार बोल्टेज की ट्रान्सफर की सप्लाई कनेक्शन को काट कर हफ्तों से ग्रामीणों से एक्सीएन, मछली शहर पैसा जमा करने की मांग पर अड़े हैं ग्रामीणों ने जज सिंह अन्ना से सम्पर्क किया अन्ना ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ से सम्पर्क कर 12 घन्टे के अंतर्गत सभी कटी लाईनों को जोड़वाया सरकारी ट्यूबवेल पंप के कनेक्सन को जोड़वाया और अन्ना ने मांग किया है कि बसेरवां गांव में विद्युतीकरण किया जाए तभी विद्युत बिल वसूला जाए । अन्ना के फोन से अधिकारी घबरा गए थे ।