अशोक यादव बने अटेवा जलालपुर के अध्यक्ष और दीपक मौर्य महामंत्री ::

Share

अशोक यादव बने अटेवा जलालपुर के अध्यक्ष और दीपक मौर्य महामंत्री ::
आज दिनांक 7 सितम्बर 2024 को अटेवा जलालपुर की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव के मार्ग निर्देशन और जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में अशोक यादव को ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष और दीपक मौर्य को महामंत्री, विमलेश कुमार विश्वकर्मा, मुहम्मद शाहिद, प्रीति कुशवाहा एवं सतीश कुमार संगठन मंत्री,विनय कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष,नवनीत कुमार मंत्री, डॉ चन्दन मौर्य को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया । इस अवसर पर जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव , जिला सांस्कृतिक प्रभारी प्रमोद प्रजापति, जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज,कन्हैया लाल,अमित,अजीत, अमित,श्याम नारायण, आशुतोष, विकास, अमित सिन्हा,अमर बहादुर,प्रमिला जी , विजय सिंह लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज महरेव कैलाश नाथ जी और संचालन जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया।

About Author