August 10, 2025

देश में भाजपा व मोदीजी की लहर दौड़ रही हैं और पुनः 400 सीट पार कर मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे:राजेश श्रीवास्तव

Share

देश में भाजपा व मोदीजी की लहर दौड़ रही हैं और पुनः 400 सीट पार कर मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे:राजेश श्रीवास्तव

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के मीडिया में आये बयान बेकार का है राममंदिर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि ये सपाई नेता लगातार हिन्दुओं की भावनाओं व आस्था के साथ खेलवाड़ कर रहे है इंडिया गठबन्धन सपा गठबंधन वोट के राजनीति के लिए स्तर गिरा कर राजनीति कर रहे है हिन्दू समाज चुनाव में इन्हें सबक सिखाने को कमर कस लिया है।भाजपा नेता बच्चा भइया ने कहा कि सपाई कांग्रेसी बसपाई द्वारा लगातार हिन्दुओं के खिलाफ बोलकर समाज को बांटने का काम कर रहे है इनके कृत्यों से इस बार उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में इनका खाता नहीं खुलेगा व जनता इन्हें सबक सिखायेगी विपक्षी दल भी जानते है कि उनकी सरकार नहीं बन रही हैं फिर भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बच्चा भैया ने कहा कि पूरे देश में भाजपा व मोदीजी की लहर दौड़ रही हैं और पुनः 400 सीट पार कर मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे ।बच्चा भइया ने कहा कि जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व मछली शहर में भाजपा प्रत्याशी वी पी सरोज भारी मतों से जीतकर सांसद बनेंगे और जौनपुर का चहुमुंखी विकास कार्य होगा।बच्चा भइया ने नगर के विभिन्न वार्डो में भाजपा के लिए वोट मांगा व जनसंपर्क अभियान चलाया

About Author