डिप्टी सी एम ओ की पुण्य तिथि पर अचानक पूर्व सांसद धनंजय सिंह पहुचे,उपस्थित आमजनमानस वकार्यकर्ताओं में नया जोशो एंव नई चुनावी ऊर्जा दी।

डिप्टी सी एम ओ की पुण्य तिथि पर अचानक पूर्व सांसद धनंजय सिंह पहुचे,उपस्थित आमजनमानस व
कार्यकर्ताओं में नया जोशो एंव नई चुनावी ऊर्जा दी।
आमजनमानस का शैलाब ने जोरदार स्वागत किया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह विधान सभा बदलापुर क्षेत्र स्थित पूरामुकुंद गांव के दंतरोग विशेषज्ञ युवा डॉ सचिनकुमार मित्रा के घर आयोजित सचिनके पिता स्व डॉ अमर नाथ मित्रा) की तृतीय पुण्यतिथि के पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित पुण्य तिथि कार्यक्रम में लोगों से एक अनौपचारिक मुला क़ात के दौरान कार्यकर्ताओं में नई तरंग, नई दिशा देते उत्साहित किया। और पुनः कहा कि चुनाव में जी जान से जुटकर से लग जाइये। इस मौके पर पूर्व प्रधान मानिक चंद एंव बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय रामचंद्र गौतम अमरजीत गौतम सहित वंशराज गौतम राम नगीना गौतम हर पाल गौतम दीपक गिरजाशंकर राजकुमार भारी संख्या में लोग रहे।