February 6, 2025

बनारसी लाल सेठ की नवीनतम प्रतिष्ठान का हुआ भव्य उद्घाटन

Share

बनारसी लाल सेठ की नवीनतम प्रतिष्ठान का हुआ भव्य उद्घाटन

खेतासराय(जौनपुर)

स्टेशन गली स्थित बनारसी लाल सेठ के नवीनतम प्रतिष्ठान श्री श्याम ज्वेलर्स का भव्य उद्घाटन बुधवार की सुबह विधिवत पूजन अर्चन के बाद भव्य शुभारंभ हुआ।

प्रो प्राइटर साहिल सेठ ने बताया कि नगर में बनारसी लाल सेठ के नाम से मेरी प्रतिष्ठान विख्यात है। जिसमें आस पास के ग्राम का और नगरवासियों का विशेष सहयोग रहा है । उन्होंने कहा कि शुद्धता के साथ – साथ विश्वनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया है । आकर्षक डिजाइन भी उपलब्ध है। शोरूम में उपभोक्ताओ के लिए रत्न व उपरत्नों का संग्रह है। हमारे यहां सभी प्रकार का जेवर हमारे प्रतिष्ठान पर ग्राहकों के लिए आकर्षक दाम पर उपलब्ध है।
इस मौके पर मनोज सेठ, अरुण कुमार सेठ,प्रदीप सेठ ,प्रमोद सेठ, मुकेश सेठ,अंकित सेठ,रामबाबू सेठ,अमन सेठ,राजन सोनी,यूसुफ खान पत्रकार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author