आईआईटी भुवनेश्वर के कंप्यूटर साइंस विभाग में बीटेक हेतु दाखिला

Share

जौनपुर: गौरा डिहवा गौराबादशाहपुर निवासी स्व०कल्पनाथ सिंह जी के पौत्र तेजस सिंह का आईआईटी भुवनेश्वर के कंप्यूटर साइंस विभाग में बीटेक हेतु दाखिला हुआ है जिससे समस्त क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। आपको बता दे कि तेजस सिंह स्व०कल्पनाथ सिंह जी के बड़े पुत्र आलोक सिंह जी के पुत्र हैं। इस अवसर पर हृदय नारायण सिंह, वसिष्ठ नारायण सिंह,आशुतोष सिंह ,अभिषेक सिंह आदि ने तेजस सिंह का मुंह मीठा कराकर अपनी विशेष प्रसन्नता जाहिर की।

About Author