January 23, 2026

संजय राज शेरपुरिया मामले में अब यूपीड़ा में कार्यरत दुर्गेश उपाध्याय

Share

के खिलाफ भी शुरू हुई जांच: सूत्र

सूत्रों की माने तो शेरपुरिया कि लखनऊ में तमाम अधिकारियों और नेताओं के बीच होने वाली बैठक को डील करते थे उपाध्याय
वही उनके पैतृक गांव में बन रही इनकी कोठी भी लोगों के चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
जल्द ही नोटिस भेजकर दुर्गेश उपाध्याय को पूछताछ के लिए बुला सकती है stf

यूपीड़ा में तैनात दुर्गेश उपाध्याय की तैनाती को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री नंदी भी पूर्व में उठा चुके हैं सवाल

शेरपुरिया से रिश्तो की तलाश कर रही up stf

About Author