शिव बाबा ॐ शांति जनहित सेवा ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा शिविर, साड़ी वितरण गोधना बाजार में मुख्य अतिथि जज सिंह अन्ना

शिव बाबा ॐ शांति जनहित सेवा ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा शिविर, साड़ी वितरण गोधना बाजार में मुख्य अतिथि जज सिंह अन्ना
मछली शहर विधानसभा के जंघई मछली शहर मार्ग पर गोधना बाजार के सिद्धेश्वर मंदिर पर शिव बाबा ॐ शांति जनहित सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जायसवाल की टीम ने चिकित्सा शिविर नशामुक्ति अभियान,साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का मन मोह लिया 200मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया और गरीब महिलाओं ट्रस्ट की तरफ से 50 साड़ियां बांटी गई ऐसे महान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जज सिंह अन्ना, रिटायर्ड डीएसपी सभाजीत पांडे, चिकित्सा शिविर के डॉक्टर विकास पाल जी एमबीबीएस, डॉक्टर श्वेता पाल जी, डॉ अरुण कुमार सिंह जी और उनकी पूरी टीम शिव बाबा ओम शांति टीम के पदाधिकारी हनुमंत पान्डे, सुशीला शुक्ला,बन्दना पटेल, भावना मिश्रा संतोष सिंह प्रधान, कृष्ण कुमार ,अरूण कुमार उमर बैश्य, विनोद जायसवाल, रामकुमार सोनी,राम सिंह, विनोद सिंह, कन्हैया लाल, मुकेश,विजय,रतन लाल, जायसवाल, राकेश यादव, आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे ।
