November 18, 2025

दियांवा महादेव मछली शहर जौनपुर में दर्शनार्थी भक्तों का उमड़ा जनसैलाब 300000 लोग दर्शन पूजन पर पहुंचे दियांवा महादेव

Share

दियांवा महादेव मछली शहर जौनपुर में दर्शनार्थी भक्तों का उमड़ा जनसैलाब 300000 लोग दर्शन पूजन पर पहुंचे दियांवा महादेव में सुबह 4:00 बजे से ही गेट का ताला खुलते ही लंबे लाइन का कतार लगा है गंगाजल हैंड पंप पर भरने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है और महादेव को जलाभिषेक करने के लिए कई जिलों के दर्शनार्थी उमण चुके हैं भक्ति में शक्ति होती है आस्था की मन्नत लिए अपनी अपनी मांगे महादेव के जलाभिषेक और चरण स्पर्श करके पूरी कर रहे हैं मछली शहर थाना के अरविंद कुमार चौहान के नेतृत्व में भारी सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए हैं लाउडस्पीकर से महिलाओं को सोने की सिकड़ी पहिन कर मंन्दिर परिसर में प्रवेश वर्जित किया जा रहा है जै कारें से पूरा मंन्दिर परिसर गूंज उठा है युवाओं की मौज मस्ती भी चल रही है

About Author