शौच करने गए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

Share

जौनपुर

गौराबादशाहपुर जौनपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे गेट से कुछ दूरी पर भोर करीब तीन बजे के आसपास शौच करने गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जैसे ही घटना की जानकारी परिजनो को हुई तो गांव में मातम छा गया सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहंगोविंदपुर गांव निवासी अवधेश कुमार मधुकर उर्फ सोनू 32 बीती रात अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रसाद तिराहे के पास एक मैरेज हाल में गया था भोर करीब तीन बजे के आस पास केशवपुर रेलवे फाटक के कुछ दूर आगे शौच करने गया था जहाँ जौनपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए जिसकी मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को और स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्डम हेतु भेजवा दिया

अपनी छोटी बहन की शादी करने आया था मृतक

गौराबादशाहपुर जौनपुर केशवपुर में ट्रेन की चपेट में आया मृतक अवधेश अपनी छोटी बहन आँचल की शादी करने के लिए परदेश से अपने गांव आया था आँचल की शादी इसी 23 अप्रैल को थी चार बहनों में आँचल सबसे छोटी थी वही मृतक अकेला भाई था अवधेश की मौत की जानकारी जैसे ही गांव में हुई पूरे गांव में मातम छा गया बताया जा रहा था कि अवधेश अत्यंत मिलनसार और हसमुख था मृतक एक बच्चे का पिता है

About Author