January 27, 2026

शव दफनाने के लेकर दो समुदाय हुए आमने सामने प्रशासन के काफी समझाने बुझाने बाद हुआ समझौता

Share

मुफ्तीगंज बाजार आज लगभग सुबह 10:00 बजे दो समुदाय शिया और सुन्नी आपस में शव दाफनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जिसकी सूचना मिलते प्रशासन आनन-फानन में एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी व केराकत कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा क्राइम इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए मौके पर राजस्व टीम लेखपाल उमेश यादव कानूनगो बंसराज दोनो दोनों पक्षों को समझाने में लगे रहे काफी देर तक चले विवाद को देर शाम होते होते दोनों दोनों पक्षों का समझौता प्रशासन द्वारा कराया गया जिसके बाद शव दाफनाने का कार्य पूर्ण हो सका
धीरज सोनी

About Author