01 किलो 500 ग्राम गाजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

 अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर, के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31.03.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को 01 किलो 500 ग्राम गाजा के  साथ कृषीभवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 98/22 धारा 8/22 NDPS ACT बनाम राकेश पाल पुत्र बबऊ पाल नि0 ग्राम डौडी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. राकेश पाल पुत्र बबऊ पाल नि0 ग्राम डौडी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
    बरामदगी
  2. 01किलो 500ग्राम गाजा
    अपराधिक इतिहास
  3. मु0 अ0 स0 98/22 धारा 8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जौनपुर

गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 मोरध्वज दुबे थाना कोतवाली जौनरपुर
2-का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली जौनरपुर
3-का0 विनोद कुमार यादव थाना कोतवाली जौनरपुर
4-का0 राहुल कुमार थाना कोतवाली जौनरपुर
5-का0 अमरजीत थाना कोतवाली जौनरपुर।

About Author