लाइन बाजार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जितेन्द्र कुमार दूबे क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा व उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनतलाश तलाश वारण्टी अभियुक्त में मामूर थे कि मुखवीर खास द्वारा बताया की जिस वारण्टी तलाश कर रहे है, वह सीहीपुर चकमहान पर में खडा है, अगर जल्दी किया जाये तो पकङे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर में उ0नि0 मय हमराहियान को अगवगत कराये हुए, हम पुलिस द्वारा आगे बढ कर एक बारगी दविश देकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम महेन्द्र यादव पुत्र अछैवर यादव नि0 सीहीपुर चकमाहन थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर बताया कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान मा0उच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरश: पालन किया गया । अभियुक्तउपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-महेन्द्र यादव पुत्र अछैवर यादव नि0 सीहीपुर चकमाहन थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
1- मु0सं0 116/19 धारा 323/504 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-