थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार।

थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस बल द्वारा मा0 न्यायालय ASJ iv Special EC ACT जौनपुर द्वारा निर्गत वारण्ट मु0न0 510/11 धारा 135 विद्युत अधि0 से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी परविन्द कुमार उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी रसूलपुर ओझैनिया थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को उसके घर ग्राम रसूलपुर ओझैनिया थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्रान्तर्गत से दिनांक 24.03.2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारण्टी के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.परविन्द कुमार उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी रसूलपुर ओझैनिया थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 लालबहादुर सिंह थाना गौराबादशाहपुर , जौनपुर।
2.हे0का0 गुलाबचन्द्र यादव थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर।