अजय शंकर दुबे पर विश्वास करिये ये इतिहास बदल देने वाले प्रत्याशी है- स्वतंत्र देव सिंह

Share

अजय शंकर दुबे पर विश्वास करिये ये इतिहास बदल देने वाले प्रत्याशी है- स्वतंत्र देव सिंह
विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के माँ कैलाशी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज भीखपुर (मठिया) में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन हुआ.भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बना रही है और मुंगराबादशाहपुर वाशियो इस बार कमल का निशान और अज्जू भईया का आपके क्षेत्र में किया गया योगदान मत भूलिएगा पहले मतदान फिर जलपान करिए और स्वतंत्र देव सिंह ने हजारों की संख्या में भीड़ देख कर बोले चुनाव परिणाम तो आज ही क्लियर हो गया बस औपचारिकता शेष है। भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने जनता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगामी 7 मार्च को भाजपा को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया, सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा यह धर्म युद्ध है सपा बसपा वाले जान ले कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष सीधे अमित शाह जी के सम्पर्क में रहता है तभी आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र प्रभारी श्री सुब्रत पाठक उपस्थित रहे। जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा जी,बनीरज द्विवेदी जी, सन्तोष मिश्र जी,राज पटेल जी, रंजना सिंह जी एवं वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने मंच की शोभा बढ़ाया। आपने इस छोटे से कार्यकर्ता पर जो भरोसा दिखाया है उस पर पुर्णतः खरा उतने का प्रयास करूंगा. प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने कहा अबकी बार एक लाख पार का नारा जो मिला है उसे मुंगराबादशाहपुर की जनता जरूर पूरा करके दिखाएगी संचालन महेंद्र विजय शुक्ल ने किया।

About Author