साइकिल से घर से निकला 22 वर्षीय युवक दस दिन के बाद भी नहीं लौटा अपने घर, परिजन हुए परेशान
साइकिल से घर से निकला 22 वर्षीय युवक दस दिन के बाद भी नहीं लौटा अपने घर, परिजन हुए परेशान —-
जौनपुर/ मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदूना गांव निवासी सूरज कुमार उर्फ रोहित गौतम उम्र 22 वर्षीय पुत्र रविन्द्र गौतम अपने घर से किसी काम के लिए बाजार के लिए साइकिल के द्वारा निकला लेकिन अभी तक अपने घर बाजार से वापस नहीं आया जिससे घर के सभी परिजन परेशान हो गए। आपको बताते चलें कि रोहित के घर वापस न होने के कारण परिजनों ने अपने स्थानीय थाना मीरगंज में दिनांक 2-01- 2025 को रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन अभी तक 10 दिन तक मीरगंज की पुलिस रोहित गौतम को नहीं तलाश पाई। वहीं सी भारत न्यूज़ के संवाददाता ने जब रोहित गौतम के पिता से बात – चीत की तो रोहित गौतम के पिता रविन्द्र गौतम ने बताया कि मेरा बेटा घर से 10 दिनों से लापता है। जो 22 वर्ष का है जो लाल कलर की छोटी साइकिल, है और पहनावे में लोअर पैंट , काला कलर कि कोट है। वहीं रोहित तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा है।
सी भारत न्यूज़ से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट