गौराबादशाहपुर पुलिस ने मनचले युवक को किया गिरफ्तार-

जौनपुर
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने मनचले युवक को किया गिरफ्तार-
डा0 कौस्तुभ, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं महिला शशक्तिकरण व महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के निर्देश के क्रम मे उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 वीरेन्द्र कुमार यादव व म0का0 रीना राय मय चालक का0 राजू पटेल मय सरकारी यू0पी0 62 ए0जी0 0278 के साथ रवाना होकर क्षेत्र मे मामूर थे कि अम्बेडकर मुर्ती के पास बहद ग्राम सकरा मे एक लडका रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओं को देखकर छींटाकसी व अश्लील गाना गा रहा था व अश्लील हरकत कर रहा था। मौके पर पहुंचकर उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त लड़के का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रभात चौहान पुत्र भैयालाल चौहान निवासी रामपुर सकरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया । जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत मे लेकर थाना स्थानीय पर लाकर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 296 (b) BNS पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त –
1.प्रभात चौहान पुत्र भैयालाल चौहान निवासी रामपुर सकरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 10/2025 धारा 296 (b) BNS थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- उ0नि0 श्री संतोष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
- हे0का0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
- म0हे0का0 रीना राय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।